शिल्पियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सेमिनार का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा ऑफिस ऑफ़ डेवलपमेंट कमिश्नर हैण्डीक्राफ्ट, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत शिल्पियों के लिए एक दिवसीय वर्कशाप/सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें हस्त शिल्पियों के उत्थान एवं विकास के लिए हस्तशिल्प विभाग वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, जीएसटी, जीआईएक्ट, ई कामर्स, पहचान पत्र एवं मुद्रा लोन के विषय में विस्तार से विभिन्न वक्ताओं द्वारा बताया गयाl कार्यक्रम शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गयी। संस्था प्रमुख डॉ. रानी अंजू सिंह ने सभी अतिथियों को बुके/स्मृति चिन्ह/ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हस्तशिल्प विभाग वाराणसी के एचपीओ विनय कुमार सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए शिल्पियों को उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि एमआईखान (रिटायर्ड सीटीओ, हस्तशिल्प विभाग लखनऊ) ने शिल्पियों के पहचान पत्र, मुद्रा लोन, एवं मार्केटिंग टेकनिक पर प्रकाश डाला। अन्य विभिन्न वक्ताओं में प्रमुख रूप से डिजाइनर मोनू मौर्य, शिव दुबे, चन्दन तिवारी, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे। डॉ. अंजना सिंह, डॉ. यामिनी सिंह, डॉ. संध्या सिंह आदि ने भी अपने सम्बोधन में शिल्पियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ. अजय तिवारी ने किया इस मौके पर शिल्पियों द्वारा निर्मित जरी जरदोजी, पैच वर्क, कढाई आदि का स्टाल भी लगाया गया था जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। कार्यक्रम में सैकड़ों शिल्पी महिलाएं उपस्थित रहीं। सस्था प्रमुख डा रानी अंजू सिह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |