जौनपुर: नकल पर नकेल, बदलापुर क्षेत्र में सैकड़ों ने छोड़ी परीक्षा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • पुख़्ता सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक हो रही है
  • परीक्षा की पवित्रता बनाये रखे: एस.डी.एम



बदलापुर/जौनपुर। कड़े सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा पर प्रथम चरण की शुरुआत हुई। तहसील क्षेत्र के राम जानकी इंटर कॉलेज सरोखनपुर, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज सहितअन्य परीक्षा केंद्रों पर बदलापुर  तहसील के एस डी एम  ऋषभ पुंडीर ने निरीक्षण करके के ड्यूटी में लगाए गए सभी कार्मिको के गले में आई कार्ड जरूर होने का निर्देश दिया। पुनः उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया  कि सभी बच्चों की तलाशी अच्छे से की जाए। इस दौरान बदलापुर उपजिलाधिकारी ने सीसीटीवी रूम में जा कर खुद चेक किया। परीक्षा की पवित्रता एंव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में कोतवाल बदलापुर सन्तोष पांडेय भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते देखे गए।










*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें