 |
रामजानकी मंदिर में दुग्धाभिषेक करते श्रद्धालु। |
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रर्इंया के गुलजारगंज बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर में आए हुए देवों का दुग्धाअभिषेक करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने अपने अपने घरों से अपने अपने सामर्थय के अनुसार गाय का दूध लेकर मंदिर परिसर में पहुंचे और पहले से ही जला धिवास किए गए देवों का दुग्धा दिवास किया गय। बताते चलें कि उक्त बाजार में राम जानकी का बहुत पुराना मंदिर था जिसमें भगवान राम सीता लक्ष्मण वह बजरंगबली की मूर्ति स्थापित थी जो किसी कारणवश खंडित हो गया था और मंदिर भी जर्जर हो गया था जिसका जीर्णोद्धार करने के लिए बाजार के ही प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक कुमार उमर वैश्य ने बीड़ा उठाया और क्षेत्रवासियों व बाजार वासियों के सहयोग से 13 लाख रु पए की लागत से मंदिर का निर्माण कार्य करवाया और राम सीता लक्ष्मण बजरंगबली की नई मूर्ति लाकर स्थापित करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है जो लगातार 7 दिन तक चलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कर कमलों द्वारा आए हुए देव का जला धिवास किया गया कार्यक्रम के दूसरे दिन दुग्धादिवास करने के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|