 |
सांई बाबा की पालकी निकालते अनुयायी। |
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। क्षेत्र में आस्था के केन्द्र के रूप में विख्यात बसौली धाम स्थित सार्इं बाबा का 23वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह श्रृंगार आरती के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। क्षेत्रवासियो के अलावा दूर दराज से श्रद्धालुओं का जमावड़ा धाम परिसर में लगा रहा। जहाँ साँई भक्तों के भजन कीर्तन और जयकारों से समूचा परिसर गुंजायमान रहा वहीं पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार से शिवकुमार सोनी के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर रखी थी। इस दौरान आशुतोष सिह,आशुतोष दूबे,भोले सोनी,ओम प्रकाश सेठ समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|