जौनपुर: अपराध निरोधक कमेटी ने की असहाय की आर्थिक मदद | #NayaSaveraNetwork
![]() |
आर्थिक सहायता देते अपराध निरोधक कमेटी के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। अपराध निरोधक की टीम ने असहाय संजय प्रजापति की 51 सौ रूपये देकर आर्थिक मदद की। कमेटी अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि हमारे जिला उपमंत्री एजाज अहमद के संज्ञान में ये बात आई की करदहा के संजय प्रजापति के दादा का स्वर्गवास हो गया है और आगे के कार्यक्रम के लिए उनकी माली हालत ठीक नहीं है तो उपमंत्री ने तुरंत सर्वे कराकर उक्त व्यक्ति को कमेटी के माध्यम से 51 सौ रु पए की आर्थिक मदद की और आ·ााशन दिया की आगे भी कोई जरूरत होगी तो कमेटी मदद के लिए तैयार रहेगी। इस अवसर पर अशोक कुमार, भुल्लन भारती, रतन मौर्या, मीरु अहमद, सुरेश सरोज, अमित सिन्हा, मोहम्मद अरशद, मुगना, अनीता, हरीश सरोज आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent