जौनपुर: कलाकार को किसी धर्म व ज़ात से न देखें:सलीम ज़ैदी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: कलाकार को किसी धर्म व ज़ात से न देखें:सलीम ज़ैदी | #NayaSaveraNetwork

पत्रकारों से बातचीत करते टीवी कलाकार सलीम ज़्ौदी।

नया सवेरा नेटवर्क

कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के टिल्लू का जिले में हुआ स्वागत

जौनपुर। मशहूर कॉमेडी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में टिल्लू का किरदार निभाने वाले सलीम ज़ैदी शुक्रवार को नगर के मोहल्ला मख्दूमशाहअढ़न स्थित शबीब हैदर सदफ सभासद के आवास पर पहुंचे जहाँ केक काटकर टिल्लू का जन्मदिन भी मनाया गया। उपस्थित लोगों ने माल्यापर्ण व बुके देकर सलीम ज़ैदी का अभिनंदन व स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाभी जी घर पर हैं कॉमेडी शो में काम करके बहुत अच्छा लगा रहा है इस शो ने मुझे एक नई पहचान दी है और वैसे भी मेरा किरदार हंसाने का है मैं ये किरदार निभाकर स्वयं को भाग्यशाली महसूस करता हूं क्योंकि अल्लाह ने कहा कि वो बन्दा बेहतरीन होता है जो किसी रूठे चेहरे पर हंसी बिखेर दे वैसे किसी को हंसाना तो बहुत ही कठिन कार्य है। सलीम ज़ैदी ने बताया कि आजकल एक नया ट्रेंड चला है किसी भी फि़ल्म के रिलीज़ से पहले उसका बॉयकॉट किया जाता है जबकि कोई भी कलाकर धर्म ज़ात से मतलब नहीं रखता कला को केवल कला की निगाह से देखना चाहिए उसे किसी धर्म,मज़हब से जोड़ने की आवश्यकता नहीं क्योंकि कलाकर पब्लिक प्रॉपर्टी होता है वो केवल अपनी कला प्रस्तुत करने की कोशिश करता है। इस अवसर पर भाजपा नेता अबरार अहमद,अशफ़ाक़ मंसूरी,आफ़ाक़ बबलू पूर्व सभासद,सरफ़राज़ सभसाद,फैसल यासीन सभासद,राहिल शे.ख,सलमान शे.ख समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ