![]() |
बच्चों को फल बांटते बीएसए व शिक्षक संघ के अध्यक्ष। |
नया सवेरा नेटवर्क
कंपोजिट विद्यालय मयंदीपुर के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना
जौनपुर। बक्शा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय मयंदीपुर के विद्यार्थी एवं अध्यापक शुक्रवार को वाराणसी सारनाथ भ्रमण के लिए रवाना हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सरोज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को इतिहास से परिचित कराने के लिए उन्हें भ्रमण पर लेजाकर ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया जाना चाहिए। इससे बच्चों में उत्सुकता एवं जिज्ञासा पैदा होती है और बच्चे नई चीजें सीखते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ऐसे टूर का आयोजन भी प्रत्येक विद्यालय को करना चाहिए जिससे बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हो सकेे। अध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा कि ऐसे टूर के जरिए बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास होता है और बच्चे इतिहास के प्रति जागरूक होते हैं। इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष ने बच्चों को फल वितरित करते हुए यात्रा में सतर्कता बरतने की भी हिदायत दी। इस मौके पर एआरपी राकेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अर्चना सिंह, प्रधानाध्यापिका किरन सिंह, राजेश सिंह, विनीत पांडेय, जमील सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ