जौनपुर: तालाब निर्माण पर आधा धन देगी सरकार:संतोष मौर्य | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
किसान संगोष्ठी में कृषि अधिकारियों ने दिये सुझाव
खुटहन जौनपुर। बदलापुर विकास खंड के सुतौली गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अभिमुखीकरण के तहत आयोजित किसान गोष्ठी में कृषि अधिकारी संतोष मौर्य ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर किसान यदि निजी भूमि में भी तालाब खोदाता है तो उस पर खर्च होने वाली धनराशि का आधा, सरकार अनुदान के तहत उसे देंगी। तालाब का मालिक भी वही किसान रहेगा। उसमें चाहे वह मछली पालन करे या सिंघाड़ा, नफा नुकसान वह खुद देखें। सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा।कृषि अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने कहा कि गांव के सार्वजनिक स्थलों पर चबूतरे, कूआं पर जगत का रिपेयर व सामूहिक स्थल पर बने मंदिरों पर बीस -पच्चीस लोगों के बैठने के लिए सीमेंटेड सीट भी कृषि विभाग द्वारा बनवायी जायेगी। कृषि वैज्ञानिक डाक्टर लालबहादुर गौड़ व डाक्टर रूपेश सिंह ने कहा कि जल के उचित प्रबंधन से खेत की उर्वरा शक्ति में वृद्धि के साथ साथ पानी का सार्थक उपयोग हो जाता है। बताया कि तालाब खेत के सबसे निचली सतह की तरफ बनाना चाहिए। इससे सुगमता के साथ पानी तालाब तक पहुंच जायेगा। इसके अलावा खेतो की मेड़बन्दी पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर जग्गू सिंह, कैलाश नाथ पांडेय, धनंजय पाण्डेय, श्रवण तिवारी, अजीत सिंह, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, परमात्मा सिंह,विक्की सिंह,पिंटू पाण्डेय, रामप्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
विज्ञापन |