जौनपुर: लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को कृषि भवन परिसर में हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। खासकर इस बात पर चर्चा हुई कि विशेष रूप से जीएसटी कटौती के संबंध में आपसी विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों में लेखा संवर्गी कर्मचारियों की कमी के कारण अतिरिक्त कार्यभार भी वर्तमान कार्यरत कर्मचारियों को निपटाना पड़ता है। सभी कर्मचारियों ने लेखा संबंधी उत्तरदायित्व जो निदेशालय स्तर से जारी किया गया है उसके परिपालन हेतु अपनी सहमति दी है। बैठक में नव नियुक्त सहायक लेखाकारों का स्थायीकरण, प्रशिक्षण एवं समयबद्ध पदोन्नत किये जाने का आम सहमति व्यक्त की गई। बैठक के अंत में अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव, कमलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन |