नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम के सख्त आदेश के बाद नेशनल बीमा कंपनी के अधिकारी अभिनंदन सिंह, टाटा एआईजी के मैनेजर ज़रार अहमद, यूनाइटेड बीमा कंपनी के मैनेजर विवेक उपाध्याय प्री मीटिंग में उपस्थित हुए। पचास से अधिक एक्सीडेंट क्लेम के मामलों के निस्तारण पर चर्चा हुई। आमने-सामने वार्ता के बाद कई मामलों में उसी समय क्षतिपूर्ति का निर्धारण हो गया जिससे पीडि़त परिवारों को राहत मिलेगी। ट्रिब्यूनल जज ने अन्य बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं से भी कहा है कि अगली प्रीमीटिंग में अपने अधिकारियों को यहां उपस्थित होकर आमने-सामने वार्ता करने को कहे जिससे ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण हो सके और पीडि़त परिवारों के जख्मों पर मरहम लग सके। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व राना प्रताप सिंह ने पत्रावलियों पर बीमा कंपनियों के अधिकारियों से चर्चा किया। पीडि़तों को ज्यादा से ज्यादा क्षतिपूर्ति दिलाने की बात कही। इस अवसर पर अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिन्हा,एके सिंह,आर.वी.सिंह,बृजेश निषाद,निलेश निषाद,अवधेश यादव,सूर्यमणि पांडेय,ई·ार यादव, विवेक श्रीवास्तव,संतोष सोनकर, शोभनाथ यादव,केके शर्मा,जेसी पांडेय,सुरेंद्र पांडेय,निलेश यादव,सनी यादव,सूर्यभान चौहान, सूर्य प्रकाश सिंह,अरविंद अग्रहरि आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ