नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरकारी योजनाओं में लूटपाट रु कने का नाम ही नही ले रही है, प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना में भी गरीबो के हक पर डाका डाला जा रहा है। ऐसा एक मामला आया है सुइथाकला ब्लॉक के पूराअसालतखा गांव का। इस ग्रामपंचायत के वसीर अहमद ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौपते हुए आरोप लगाया है कि मेरे गांव के प्रधानपति प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से दस दस हजार रु पये वसूल रहे है। लाभार्थी और प्रधानपति के बीच हुई बातचीत का ऑर्डियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। ग्राम पंचायत पूरा असालत खां के निवासी वसीर अहमद ने डीएम को पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रधान साबीत बानो एवं समीमुद्दीन के द्वारा लगातार सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के खाते में धन भेजवाने के नाम पर एक हजार, पहली कि़स्त आ जाने पर प्रधान द्वारा दस दस हजार रु पया लिया जा रहा है। प्रधान द्वारा कहा जा रहा है कि बीडीओ साहब को देना है। दस हजार रु पया दीजिए हमें नही साहब को देना है। जिसका ऑर्डियो रिकार्डिंग भी है। इस तरह से गरीब लाभार्थियों से दस दस हजार रु पया लिया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ