![]() |
अधिकारियों संग ट्रैक का निरीक्षण करते रेल आयुक्त। |
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज में रेलवे पैनल व स्टेशन मास्टर कक्ष का भी लिया जायजा
शाहगंज जौनपुर । स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर अपने सैलून से पहंुचे सुरक्षा आयोग लखनऊ मंडल के रेल आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने रेलवे पैनल कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान मिले खामियों को अपने मातहतों को सुधारने का आदेश दिया। रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का निरीक्षण करते हुए अपने सैलून से पुन:खेतासराय के लिए रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर शाहगंज खेतासराय रेलवे ट्रैक डबल लाइन का हो रहा निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात निरीक्षण करने पहंुचे दोपहर एक बजे अपने निजी सैलून से लखनऊ रेल मंडल आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान व डीआरएम एस के सापरा एवं सीएओ एके सिंघल शाहगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात पैनल कक्ष व स्टेशन मास्टर कक्ष का तकरीबन दो घंटे निरीक्षण किया। पैनल कक्ष में पायी गई कमियों को दूर करने का अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद नव निर्मित दोहरीकरण ट्रैक पर सवार होकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैक पर पाई गई कमियों का बारीकी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुन:नवनिर्मित रेलवे ट्रैक से खेतासराय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक बिरेन्द्र कुमार यादव, स्टेशन मास्टर राकेश कुमार, रेल उप अधीक्षक आर के वर्मा, जय सिंह, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, लालमन यादव, आरपीएफ प्रभारी सिन्हा समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ