![]() |
चकमार्ग को खाली करवाती राजस्व विभाग की टीम। |
नया सवेरा नेटवर्क
समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र के बाद हुई कार्रवाई
जलालपुर जौनपुर । क्षेत्र के महिमापुर गांव में राजस्व टीम ने करीब 60 साल पुराने चकमार्ग को जेसीबी लगाकर खाली करवा दिया। चकमार्ग खाली होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। समाधान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद एसडीएम के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। बताते है कि जलालपुर पुरानी बाजार से कब्रिास्तान पर जाने के लिए करीब 60 वर्षों से यहाँ कायदे का रास्ता नही था। लोग किसी तरह इधर -उधर से आते-जाते थे। रास्ता की समस्या को लेकर लोगों ने समाधान दिवस पर प्रार्थना - पत्र दिया था। उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा ने रास्ते की समस्या को संज्ञान मे लिया और पुलिस बल के साथ पैमाईश करवाकर पुराने चकमार्ग को चिन्हित कराने का निर्देश दिया था। ततपश्चात रास्ते की पैमाईश हुई और जेसीबी लगाकर रास्ता के अवरोधों को हटाकर खाली करवा दिया गया। चकमार्ग खाली होने से लोगों को आवागमन में खुशी है। इस अवसर पर प्रधान महिमापुर ·ावण कुमार गुप्ता, के अलावा पुलिस ,राजस्व टीम तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ