विज्ञान की परीक्षा दे रही तीन छात्राओं की बिगड़ी हालत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ उपचार
शाहगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की परीक्षा देते समय तीन छात्राओं की हालत अचानक से बिगड़ने लगी। परीक्षा के दौरान मौजूद अध्यापक ने एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ आजमगढ़ जनपद के श्रीपत यादव इंटर कालेज में दसवीं कक्षा में पढ़ रही छात्राएं उक्त कालेज में सोमवार की सुबह दसवीं विज्ञान की बोर्ड परीक्षा दे रही सजई खंजहा पुर गांव निवासी दीपमाला यादव (16) पुत्री राम अनुज यादव व आजमगढ़ अमरेथू गांव निवासी काजल यादव (17) पुत्री श्याम लाल व खंजहा पुर गांव निवासी दिपांशी यादव (17) पुत्री राम अशीष यादव की तबियत परीक्षा प्रश्नपत्र मिलते ही अचानक खराब हो गई। मौके पर मौजूद अध्यापक ने एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज कर सभी को परिजनों के साथ घर भेज दिया।