पीएम मोदी कर्नाटक में करेंगे 'इंडिया एनर्जी वीक' का उद्घाटन और हेलीकॉप्टर फैक्ट्री की शुरुआत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु में 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ‘ई20' ईंधन की शुरुआत करेंगे और तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। इस यात्रा में प्रधानमंत्री 'इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2023' का उद्घाटन करेंगे जिसका आयोजन छह से आठ फरवरी तक होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऊर्जा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करना है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के जरिए चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा के लिए पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों एवं अकादमिक क्षेत्रों के एकसाथ आने की संभावना है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम में दुनिया भर से 30 से अधिक मंत्री मौजूद रहेंगे। इसमें कहा गया है कि 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 प्रदर्शक और 500 वक्ता भी शामिल होंगे जो भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मोदी वैश्विक तेल एवं गैस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ गोलमेज वार्ता करेंगे। वह हरित ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न पहलों की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले पेट्रोल ई20 की पेशकश करेंगे। ई20 पेट्रोल की बिक्री 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 84 खुदरा बिक्री केंद्रों पर होगी। सरकार ने वर्ष 2025 तक सिर्फ ई20 पेट्रोल की ही बिक्री का लक्ष्य रखा है। विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने 2025 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है और तेल की बिक्री करने वाली कंपनियां 2जी-3जी इथेनॉल संयंत्रों की स्थापना कर रही हैं जिससे इसमें प्रगति होगी।