अडानी मामले को लेकर संसद में फिर विपक्ष कर सकता है हंगामा, खड़गे ने बुलाई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक बार फिर अडानी स्टॉक क्रैश मामले को संसद में उठाने का प्लान तैयार कर लिया है। आज भी विपक्ष संसद में जमकर हंगामा करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार देशभर के सभी जिलों में स्थित एलआयसी और एसबीआय कार्यालय के सामने कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि 3 फरवरी को अडानी मामले पर विपक्ष के भारी हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। आज फिर से विपक्ष केंद्र को घेरने की रणनीति बनाए हुए है। अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा था कि कथित विचलन में जाने के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की जानी चाहिए। विपक्ष आज फिर से अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों की जांच की मांग कर सकता है।