नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। पूर्वांचल विकास परिवार द्वारा मुंबई की यात्रा पर आए अपना दल के महासचिव नितेश पाठक का जोरदार सम्मान किया गया। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर स्थित मड़ियाहूं तहसील के रामपुर सधीरनगंज निवासी नितेश पाठक अपना दल के तेजतर्रार नेता माने जाते हैं। विरार स्थित जीवदानी माता का दर्शन करने के बाद पूर्वांचल विकास परिवार की तरफ से उन्हें राधा कृष्णा की फोटो , माता रानी की चुनरी और माला से उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए नितेश पाठक ने कहा कि डॉ द्रिगेश यादव के नेतृत्व में पूर्वांचल विकास परिवार द्वारा पूर्वांचल के लोगों के हितों की आवाज उठाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की उन्नति के लिए हम सबका एक मंच पर आना अत्यावश्यक है। इस अवसर पर संस्था के मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव, अवधेश यादव, अजय यादव, अमित यादव ,प्रमोद यादव ,मुकेश ,नागेश, उमाशंकर, बड़ेलाल, संतोष, दिनेश ,सचिन उपस्थित रहे।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मुंबई अध्यक्ष चंद्रजीत यादव,आध्यात्मिक सेल के अध्यक्ष ईश्वर देव, महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, लोकगीत बिरहा गायक अमरजीत यादव ,राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कुमार यादव आदि ने भी नितेश पाठक के मुंबई आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ