नया सवेरा नेटवर्क
बाबतपुर। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इंडिगो दिल्ली के विमान से सोमवार दोपहर 12 बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। टर्मिनल भवन में डिप्टी सीएम का भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री कई जिलों के विभागीय दौरे पर हैं। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बृजेश पाठक सोनभद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। डिप्टी सीएम का जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी विनीत सिंह, निवर्तमान मेयर मृदुला जायसवाल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, शैलेश पांडेय आदि ने स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ