वाराणसी: कन्या रत्न की प्राप्ति पर माताएं सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महिला कल्याण विभाग की ओर से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कबीरचौरा स्थित जिला महिला अस्पताल में नवजात बालिकाओं की माता-पिता को सम्मानित किया गया। उन्हें बेबी किट और सम्मान पत्र दिया गया। केक काटा गया और मिठाइयां बांटी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं है। बेटियां घर की खुशियां हैं।
वे जीवन की अनमोल धरोहर हैं। सम्मानित होने वाली माताओं में मोना सिंह, हिना परवीन, पूनम सोनकर, मनीषा शामिल रहीं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अलका सिंह, जिला समन्वयक प्रियंका राय, रेखा श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, कमल पांडेय, अरविंद आदि रहे।