दिल्ली की तरह मुंबई में भी लगे एयर प्यूरीफायर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बीएमसी आयुक्त को निर्देश
- बजट में स्वास्थ्य-सौंदर्यीकरण पर दिया जाए ध्यान
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका का बजट शनिवार को पेश किया जाए, इस पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी आयुक्त आईएस चहल को मुंबई शहर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली, गुड़गांव और लखनऊ की तरह एयर प्यूरीफायर टावर लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बजट में मधुमेह और उच्च रक्तदाब वाले नागरिकों की घर-घर जाकर जांच करने, महापालिका के स्कूलों में कौशल विकास केंद्र शुरू करने, महापालिका प्रशासन का कामकाज पारदर्शिता से करने और शहर के सौंदर्यीकरण के प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं।
शिंदे ने कहा कि बीएमसी का बजट तैयार करते हुए मुंबईकरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें सुशासन का अनुभव कराया जाए। इसके लिए विभिन्न मुद्दों और उपाय योजनाओं को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि मुंबई में प्रदूषण नियंत्रण और हवा की गुणवत्ता नियंत्रित करने के लिए दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ की तरह मुंबई महानगर में एयर प्यूरीफायर टावर लगाए जाने चाहिए।
इसके अलावा शहरी वनीकरण को बढ़ाने के उपाय भी किए जाएं। मुख्यमंत्री ने मुंबईकरों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए विशेष उपाय सुझाए हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में लगभग 27 प्रतिशत नागरिक डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रस्त हैं। महापालिका के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से घर-घर जाकर जांच कराई जाए और इसका डेटा तैयार किया जाए। इसके अलावा मुंबई महापालिका के अस्पतालों की ओपीडी में भारी भीड़ होती है।
यह दवाब कम करने के लिए बाहरी मशीनरी की मदद से खिड़कियों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही एमआरआई, सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक सेंटरों का विस्तार किया जाए तथा डायलिसिस सेंटर स्थापित किए जाए। शिंदे ने महापालिका के हर स्कूल में कक्षा नवीं और दसवीं के छात्रों के लिए कौशल्य विकास केंद्र शुरू करने और मुंबई पब्लिक स्कूल की बढ़ती मांग को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि बीएमसी प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि नागरिकों को सुशासन का अनुभव हो सके।
- पांच जगहों पर एयर प्यूरीफायर लगाने की तैयारी
इधर बीएमसी ने शहर की हवा को शुद्ध करने के लिए 5 स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगाने के कदम उठाए हैं। इसके लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एयर प्यूरीफायर टॉवर, दहिसर टोल नाका, मुलुंड चेकनाका, अमर महल जंक्शन, कलानगर जंक्शन और वर्ली जंक्शन पर लगाने की योजना है।
![]() |
Ad |