जौनपुर: गुणवत्तायुक्त ढंग से फरियादियों की शिकायतों को निपटाएं:डीएम | #NayaSaveraNetwork



जौनपुर: गुणवत्तायुक्त ढंग से फरियादियों की शिकायतों को निपटाएं:डीएम  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियाद

कई मामले का हुआ निस्तारण,शेष अधिकारियों को सुपुर्द

जौनपुर। सोमवार को जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम व एसडीएम की अध्यक्षता में संपंन हुआ। जिसमें अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया तो कुछ शिकायातों को संबंधित अधिकारियों को सुपुर्दकर समयबद्ध ढंग से निपटाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सभी तहसीलों में जमीन से संबंधित मामलों की अधिकता रही। 

शाहगंज संवाददाता के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस सोमवार को तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें से फरियादियों द्वारा कुल 36 प्रार्थना पत्र पड़े मौके पर 7 का निस्तारण किया गया। बचे प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस पर जमीन विवाद के मामले अधिक सामने आए। इस मौके पर तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ रफीक फारूकी, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, एसडीओ रोशन जमीर समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

बदलापुर संवाददाता के अनुसार सोमवार को स्थानीय तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस एसडीएम ऋषभ देशराज पुण्डीर की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कुल 42 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर किया गया। बाकी प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित पटल अधिकारियों व कर्मचारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। वकीलों द्वारा तहसील के मुख्य द्वार बंद करने की योजना विफल हो गई और सफलतापूर्वक तहसील दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से नहीं तहसील दिवस में कोई भी विघ्न नहीं डल पाया। तहसील परिसर में जगह-जगह पैसे लेकर दुकानें लगवाने का धंधा करने वालों पर गिरी गाज।

 केराकत संवाददाता के अनुसार तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने लोगों की फरियाद सुना। इस अवसर पर पड़े 68 प्रार्थना पत्रों में मात्र 6 का निस्तारण किया गया। शेष 62फरियादियों को खाली हाथ मायूस होकर वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा। इस अवसर पर सीओ गौरव शर्मा उपस्थित रहे। 

मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील के सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से शिकायते सुनी और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान कुल 65 मामले आये जिसमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष मामलों को सम्बन्धित विभाग को समयद्वब तरीके से निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया। ग्राम माडरडीह परगना मुंगरा के रामलाल, ग्राम साकिन मौजा थाना सिकरारा की सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय रामे·ार द्वारा भूमि से संबंधित शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जिसपर डीएम ने उप जिलाधिकारी मछलीशहर को तत्काल टीम बनाकर मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया और पूर्व में प्रार्थना पत्र पर क्या कार्यवाही की गई है उसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ग्राम जमालपुर की रमापति देवी द्वारा भूमि कब्जा के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर लेखपाल आशीष पटेल द्वारा इस संबंध में जानकारी स्पष्ट न देने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। इसीप्रकार डीएम के समक्ष पीएम सम्मान निधि में आधार कार्ड संशोधन, राशन कार्ड सहित अन्य शिकायते प्राप्त हुई, जिसपर जिलाधिकारी ने अधिकरियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का जांचकर निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक,समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रु चि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि तालाब पर कब्जे की शिकायत मिलने पर जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाये। पैमाइश के मामलों में जिस व्यक्ति ने सबसे पहले आवेदन किया है उसका पैमाइस पहले किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पत्थरगड्डी तोड़ने वाले को मुकदमा दर्ज कर कड़ी कारवाही करंे। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*ADMISSIONS OPEN FOR SESSION - 2023-24 | DALIMSS Sunbeam School - HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | NO MONTHLY FEES from PLAY GROUP to U.K.G. 35 SEATS AVAILABLE IN EACH CLASS. | CLASS PLAYGROUP TO UKG ONE TIME ADMISSION FEE | CLASS PLAY GROUP TO IX & XI (Sci. & Com.) | HURRY! BOOK YOUR SEAT NOW | Contact: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com | POWERED BY LEAD | Affiliation No.: 2131820 | School Code: 706042* Ad
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ