![]() |
नामांकन करती मृतक प्रधान की पत्नी अनीता। |
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर सोमवार को शाहगंज ब्लॉक के प्रधान पद के लिए सात व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल आठ नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी और वापसी 22 फरवरी को तीन बजे तक होगी। मतदान दो मार्च और मतगणना चार मार्च को होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत कड़ैला के प्रधान कमलेश कुमार का बीते वर्ष नवंबर में निधन हो गया था। इस ग्राम पंचायत के रिक्त पद के लिए आज मृतक की पत्नी अनीता समेत सात लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया। इसी तरह सदस्य पद के लिए खुदौली, मनेछा व कड़ैला में रिक्त पद के लिए दो-दो और झांसेपुर, बारा में रिक्त पद के लिए एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी आरओ सुरेश कुमार की देखरेख में हुआ।
0 टिप्पणियाँ