जौनपुर: पंचायत एवं नगरीय निकाय का उप चुनाव 2 मार्च को | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ग्राम प्रधान व बीडीसी के रिक्त पदों पर होना है उप चुनाव

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना द्वारा ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों के वैधानिक रु प से रिक्त पदों पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के लिए समय सारिणी के अनुसार कार्यक्रम जारी किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 20 फरवरी को पूर्वान्हन 10 बजे से अपरान्ह् 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 22 फरवरी पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 22 फरवरी को अपरान्ह् 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 2 मार्च को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक तथा मतगणना 4 मार्च को पूर्वान्ह् 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। गौरतलब है कि निर्वाचन अधिकारी के स्तर से सूचना 16 फरवरी को जारी कर दी गयी है और उसी दिन से नामांकन पत्रों के विक्रय प्रारम्भ हो चुके हैं। उपर्युक्त उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जॉच करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। पंचायतों के उप निर्वाचन की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय, जहां नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने से लेकर प्रतीक आवंटन की कार्यवाही की जानी है, पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु विकास खण्ड के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा आदेशित किया गया है कि वे पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी, मार्च में अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर उपस्थित रहकर नामांकन से लेकर प्रतीक आवंटन तक की कार्यवाही को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। इसी क्रम में ब्लॉक करंजाकला में तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह, ब्लाक सिरकोनी में नायब तहसीलदार सदर विक्रम पासवान, सिकरारा में नायब तहसीलदार सदर अभिनव सिंह, मड़यिाहॅू में तहसीलदार रामसुधार, रामपुर में उप जिलाधिकारी मडि़याहॅू लाल बहादुर, रामनगर में नायब तहसीलदार मडि़याहॅू प्रमोद कुमार यादव, बरसठी में नायब तहसीलदार मडि़याहॅू सन्दीप सिंह, मछलीशहर में नायब तहसीलदार मछलीशहर सुश्री मीना गौड़, मुंगराबादशाहपुर नायब तहसीलदार मछलीशहर सूरज कुमार पटेल, सुजानगंज नायब तहसीलदार मछलीशहर सन्तोष कुमार, महाराजगंज तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार-1, शाहगंज में उप जिलाधिकारी शाहगंज अंकित कुमार, सुईथाकला में तहसीलदार शाहगंज महेन्द्र बहादुर, मुफ्तीगंज में नायब तहसीलदार केराकत हुसैन अहमद, केराकत में नायब तहसीलदार केराकत अमित कुमार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ