जौनपुर: बाइक सवार को बचाने में पलटी कार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग पर जलालपुर चौराहे के समीप दीपिका बजाज एजेंसी के सामने सोमवार के दिन बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार पलट गई जिसके चलते कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कार चालक की गम्भीरावस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाकर सिंह निवासी डीएलडब्लू वाराणसी अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ वाराणसी से जौनपुर जा रहे थे कि जलालपुर चौराहे के समीप दीपिका बजाज एजेंसी के सामने एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार वाई साइड की डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। आसपास के लोगों ने किसी तरह से सभी घायलो को बाहर निकाला तथा डायल 108 पर सूचना दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस चालक ने सभी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले आये जहां पर प्रभाकर सिंह की गम्भीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने बेहतर ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।