जौनपुर: गुजरात में मजदूरी कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के शेख अशरफपुर का था निवासी
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के शेख अशरफपुर ग्राम निवासी जय गुरु देव परिवार के शिवपूजन वि·ाकर्मा का बेटा सत्यप्रकाश उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा 28 वर्षीय गुजरात के सूरत जिला के शोभनाथ चाररास्ता के एक गैरेज में ट्रक बॉडी मेकर का कार्य करता था। मजदूरी कर अपने घर परिवार का जीवन यापन चलता था। बताते चलें कि गुजरात में मेहनत मजदूरी कर परिवार की जीविका चला रहा सत्यप्रकाश उर्फ गुड्डू 18 फरवरी शनिवार महा शिवरात्रि के दिन दोपहर दो बजे घर के भीतर चारपाई के नीचे अचेतावस्था में पाया गया। उक्त घटना से परिजनों में भय व्याप्त है। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को मजदूर युवक गुड्डू गैरेज नही गया। शिवरात्री के पर्व पर वह काम पर नहीं गया जो घर पर ही सोया हुआ था। एक ट्रक चालक को अपनी गाड़ी लेकर नेपाल जाना था वह अपनी गाड़ी उक्त युवक गुड्डू को दिखाने आया, जिस मिस्त्री से गाड़ी वि·ाास के साथ बनवाया था वह मिस्त्री काम पर नही आया था वह उनसे मिलने चंद कदम की दूरी पर उसके रूम पर चला गया और रूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला। इतने पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए लोगो ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले वह आया है, जिसके बाद यह जानकारी गुड्डू के भाई राजन वि·ाकर्मा को लगी तो वह भी उसके कमरें पर पहुंच दरवाजा जोर-जोर से खट-खटाया दरवाजा ना खोलने पर दरवाजा को तोड़ दिया गया, अन्दर देखा कि चारपाई से नीचे चादर में लिपटे युवक गुड्डू पेट के बल जमीन पर पड़े हुए है। मृत शरीर को सीधे किया तो देखा गया कि नाक से खून बाहर निकल रहा था और ओंठ का रंग बिल्कुल बदला हुआ था। राजन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। घटना स्थल पर पहुँची गुजरात पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर जाँच में जुट गई। मृतक गुड्डू के भाई राजन ने इस बात की सूचना अपने घर माता पिता सहित मृतक भाई के ससुराल अपनी भाभी को दिया। सूचना मिलते ही शिमला पत्नी सूर्य देव का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक अपने पीछे 2 पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। सूर्यदेव 8 वर्षीय, बेटी लक्ष्मी 6 वर्षीय, प्रिंस 14 माह, के सिर से पिता साया उठा गया है। लोगों द्वारा बताया गया कि सोमवार को गुजरात से उसका शव पैतृक निवास शेख अशरफपुर गांव लाया जाएगा, जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।