नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के ईओ अनिल कुमार सिंह ने स्वच्छता अभियान के क्रम में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण को बेहतर बनाने के लिये 1 फ़रवरी से 31मार्च तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर सभी कर्मचारियों सफाई मित्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वच्छता के प्रति सन्देश दिया कि हरा डस्टिबन में गीला कूड़ा जिसमे रसोई का कचड़ा फल सब्जी बचा हुआ भोजन आदि को डालना हैं तो नीला डस्टिबन में प्लास्टिक बोतले कागज कप प्लेट अखबार डिब्बे पुराने कपड़े आदि को डालकर नगर पंचायत के डोर टू डोर कूड़ा वाहन को दंे। जिससे कूड़ा का निस्तारण सोर्स सेग्रीसेन किया जा सके। उन्होंने लोगो से अपील की है कि नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सहयोग करंे तथा व्यापारी बन्धुओ से अपील की कि पालीथीन पूरी तरह प्रतिबंधित है इसका उपयोग न करें न करने दें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी ताकि हमारा नगर स्वच्छ गली स्वच्छ मोहल्ला स्वच्छ नगर स्वच्छ निकाय बन सके। इस अवसर पर लिपिक प्रवेश कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार, गणेश, विकास एवं सभी सफाई मित्र व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ