जौनपुर: सीआरएस के निरीक्षण के साथ ही दोहरीकरण का मार्ग प्रशस्त | #NayaSaveraNetwork

डीआरएम को ज्ञापन सौंपते रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य


डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने मोटर ट्रॉली से किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने मोटर ट्रॉली से किया निरीक्षण

केराकत जौनपुर। आयुक्त रेलवे संरक्षा पूर्वी जोन लखनऊ मोहम्मद लतीफ शाह ने गुरूवार को औडि़हार -जौनपुर रेल प्रखंड पर स्थित मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशनशन मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन से जौनपुर भंडारी स्टेशन तक की दूरी (14.6 किलोमीटर) मोटर ट्राली से दोहरी करण कार्य का सूक्ष्म निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ औडि़हार -जौनपुर रेल प्रखंड के 60 किलोमीटर की दूरी तक के रेल ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया। श्री शाह के साथ डीआरएम सहित वाराणसी मंडल रेलवे के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित रहे। सर्व प्रथम आयुक्त रेलवे संरक्षा पूर्वी जोन लखनऊ मोहम्मद लतीफ शाह ने मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर इन्जीनियरिंग रिकॉर्ड, सिग्नल व टेलीफोनिक रिकार्ड तथा परिचायलक रिकार्ड का विधिवत अवलोकन किया। साथ ही स्टेशन के अंदर जाकर विभिन्न टेक्निकल की स्थिति का जायजा भी लिया। वहीं डीआरएम वाराणसी मंडल राम आसरे पान्डेय को केराकत रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने निवर्तमान सभासद मनोज कुमार कमलापुरी के नेतृत्व में केराकत स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। जिसपर डी आर एम श्री पाण्डेय ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराने का मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर है। उन्होंने कहा कि देश में सात हजार स्टापेज बढ़ाने हेतु रेलमंत्री के पास प्रस्ताव पड़ा है। ट्रेनों के ठहराव का कार्य सिर्फ  रेलवे मंत्री ही कर सकते हैं। इसके लिए आप सभी लोग अपने लोकसभा सदस्य से कहकर रेलवे मंत्री तक पैरवी करा सकते हैं, वहीं औडि़हार से जौनपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का फेरा दो अप दो डाउन की जगह तीन अप डाउन कराने का आ·ाासन दिया, साथ ही इलाहाबाद से जौनपुर भंडारी तक चलने वाली एजे ट्रेन को औडि़हार तक संचालन कराने की मांग पूरा कराने हेतु अपना भरपूर प्रयास करने का भी उन्होंने आ·ाासन दिया। ज्ञापन देने वालों में मनोज कमलापुरी, अनिल सोनकर गांगुली, विनोद कन्नौजिया, सुबाष यादव फौजी, वकील अंसारी आदि शामिल रहे। वहीं हनुआडीह प्रधान रामनेत यादव, राजेश सिंह, चुन्नू सिंह,शेखर सिंह, विकास मौर्य, अब्बास , विवेक दरसनाथ गौड़ आदि ने  डीआरएम से हनुआडीह से लेकर मुफ्तीगंज स्टेशन तक रेलवे पटरी के दक्षिण तरफ जनता को आवागमन के लिए पीच सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग  किया, जिसपर डीआर एम ने विचार करने का आ·ाासन दिया। निरीक्षण के समय वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह, मुख्य रेल यातायात निरीक्षक अरु ण सिंह, सीनियर डीविजनल जनरल इन्जीनियर अनुज शर्मा,पब्लिक सिटी इन्स्पेक्टर संतोष कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*ADMISSIONS OPEN FOR SESSION - 2023-24 | DALIMSS Sunbeam School - HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | NO MONTHLY FEES from PLAY GROUP to U.K.G. 35 SEATS AVAILABLE IN EACH CLASS. | CLASS PLAYGROUP TO UKG ONE TIME ADMISSION FEE | CLASS PLAY GROUP TO IX & XI (Sci. & Com.) | HURRY! BOOK YOUR SEAT NOW | Contact: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com | POWERED BY LEAD | Affiliation No.: 2131820 | School Code: 706042* Ad
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ