नया सवेरा नेटवर्क
सहकार भारती व सखी वेल्फेयर फाऊंडेशन द्वारा गोष्ठी आयोजित
जौनपुर। सहकारिता के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राष्ट्रव्यापी संगठन सहकार भारती एवं सखी वेल्फेयर फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मं नारी स्वालंबन हेतू स्वयं सहायता समूह गोष्ठी का आयोजन सहकार भारती के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी, हरदीपुर मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि मधुबाला साबू, राष्ट्रीय प्रमुख, एसएचजी प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेवती, राष्ट्रीय महिला प्रमुख, अतिथि राजेश शर्मा, राष्ट्रीय सह प्रमुख एसएचजी प्रकोष्ठ, कोमल गुप्ता, सह प्रमुख एसएचजी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, प्रीती गुप्ता जिला महिला प्रमुख एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा सहकार भारती के संस्थापक स्व. लक्ष्मणराव ईनामदार व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मधुबाला साबू ने कहा कि सृजन ही आर्थिक शक्ती का आधार होता है। भारत की सबसे बड़ी शक्ती जनशक्ति है यदि ईसे अच्छा नेतृत्व और दक्ष लोगो का साथ मिल जाये तो अर्थतंत्र मजबुत हो जायेगा। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ही आत्मनिर्भरता एवं स्वालंबन का स्वप्न साकार होगा। सहकार भारती महिलाओ को अर्थिक रु प से मजबुत बनाने के लिये हर सम्भव कोशिश कर रही है। स्वयं सहयता समूह के माध्यम से ज्यादा संख्या मे माताये व बहने जुड़ रही है उन्होने परिवार चलाने का बीड़ा उठा लिया है यह एक संदेश है कि उनको आत्मनिर्भर बनने से अब कोई ताकत रोक नही सकती है। विशिष्ट अतिथि रेवती ने कहा कि स्वयं सहायता समूह मे कार्य करने वाली महिलाओ मे जुनून है जो उन्हे अर्थिक रु प से मजबुत बनायेगी। स्वयं सहायता समूह का प्रमुख लक्ष्य गरीब लोगो के बीच नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। अतिथि राजेश शर्मा एवं कोमल गुप्ता ने छोटे छोटे सस्ते उत्पाद के निर्माण एवं विक्री पर चर्चा की। जिला महिला प्रमुख प्रीती गुप्ता ने समूह की महिलाओ से कहा कि आप सभी जज्बे से कार्य करे, प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छा रक्खे, आपको रु कना नही है किसी भी जरु रत पर सहकार भारती आपके साथ है। सहकारिता विभाग, सहकारी संस्थाएँ सहायता समूह के लिये समर्पित है। उन्होने कहा कि जल्द ही जनपद मे 40 नये वस्तुओं का प्रशिक्षण शिविर लगा कर महिलाओ को प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे नये वस्तु का निर्माण के साथ उनका अर्थिक विकास हो। जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू ने समूह के लोगो को आ·ाासन दिया कि जल्द ही सहकारिता विभाग मार्केटिंग एजेन्सी बनाकर अच्छी सुबिधाये उपलब्ध करायेगा जिससे समूहों के बने प्रोडक्ट की बेहतर मार्केटिंग की जा सके। स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण की जरु रत है जिसे सहकार भारती कर रही है। जिला सह महिला प्रमुख द्वय अर्चना सिंह, रजनी साहू ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर व जिला महामंत्री भोला नाथ मिश्रा, एसएचजी प्रमुख किरन जायसवाल ने अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। स्वयंसेवक रंगीले निषाद के नेतृत्व मे दर्जनो लोगो द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन अर्चना सिंह ने किया और अन्त मे भोला नाथ मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सलोनी निषाद, मान तारा देवी, प्रभावती निषाद, रंगीले निषाद, नरायण चौरसिया, कमल सेठ एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थिति रहीं।
Ad |
0 टिप्पणियाँ