जौनपुर: जिला स्तरीय हुई रसोईया पाक-कला प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: जिला स्तरीय हुई रसोईया पाक-कला प्रतियोगिता  | #NayaSaveraNetwork

कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी।

नया सवेरा नेटवर्क

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। स्वच्छता के बिना स्वास्थ्य की परिकल्पना करना बेनामी है। उक्त बाते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद स्तरीय रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता के अवसर और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने सुरक्षा एवं पोषण से सम्बन्धित बाते कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में उद्घाटन के दौरान कही। भोजन का स्वास्थ्य से सीधा सम्बन्ध है। हम सभी स्वच्छ भोजन के द्वारा ही अपने शरीर एवं मानिसक को स्वस्थ रख सकते है। हम सभी स्वस्थ भोजन के द्वारा अपने शरीर स्वच्छ रख सकते है ऐसी स्थिति में विद्यालय स्तर पर समस्त रसोईयों का महत्व भी बढ़ जाता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने विस्तार से मध्याह्न भोजन योजना एवं रसोईयो का कार्य तथा दायित्व पर प्रकाश डाला एवं सभी को स्वच्छ तरीके से विद्यालयों में भोजन पकाने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता में जनपद के कुल 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें निर्णायक मण्डल डॉ. राकेश सिंह प्राचार्य डायट, डॉ. गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अनिल कुमार राय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती मंजूलता कुमारी वर्मा प्रधानाचार्य, जीजीआईसी श्रीमती सरिता कुशवाहा जीजीआईसी, डॉ. आकांक्षा सिंह सीएचसी शाहगंज, एवं अजय राय, चीफ कुक सत्यम होटल तथा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के पॉच छात्र एवं पॉच छात्रा शामिल रहें। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती प्रमिला गौड़ रसोइया, कम्पोजिट विद्यालय देवकली विकास क्षेत्र मुफ्तीगंज, द्वितीय पुरस्कार प्रमिला यादव रसोइया प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर विकास क्षेत्र धर्मापुर तथा तृतीय पुरस्कार में अंक समान होने के कारण 2 रसोइयों श्रीमती शीला देवी रसोइया प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज प्रथम विकास क्षेत्र सिकरारा एवं श्रीमती चिन्ता देवी रसोइया प्राथमिक विद्यालय मीरपुर विकास क्षेत्र धर्मापुर को दिया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बिजेता को क्रमश: रूपये 3500, 2500 एवं 1500 तथा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। अन्य 26 रसोइयों को 250 का सान्त्वना पुरस्कार तथा सभी रसोइयों को 250 मार्ग व्यय कुल 500 प्रति रसोइयों को दिया गया। इस अवसर गहना कोठी प्रतिष्ठान फर्म विनीत सेठ द्वारा समस्त 30 रसोइयों को एक-एक साड़ी पुरस्कार के रूप में दी गयी। इस अवसर पर जनपद के समस्त जिला समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी एवं कार्यालय के समस्त सहायक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, सहायक अध्यापिका ऋचा सिंह एवं मनीषी श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य लोगो को जिला समन्वयक एमडीएम अरूण कुमार मौर्य द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। 

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ