![]() |
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते तहसीलदार। |
नया सवेरा नेटवर्क
रिस्टीकेट कर कंेद्र व्यवस्थापक ने दर्ज करवाया मुकदमा
तहसीलदार ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के पांचवे दिन जिले में एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया। राज इंटर कॉलेज पकड़ी गोदाम मुंगराबादशाहपुर में आशीष कुमार के स्थान पर आदित्य बिन्द परीक्षा देते हुए पकड़े गये। उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षा के दौरान चेकिंग करते हुए फोटो का मिलान करने पर मामले का खुलासा किया। उक्त परीक्षार्थी को रिस्टीकेट कर उसके खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। उधर प्रथम पाली में 3875 तथा द्वितीय पाली में 829 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने क ा दावा प्रशासन द्वारा करने के बाद भी मुन्ना भाई जैसे परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं। हलांकि जिला प्रशासन की सख्ती के नाते इस साल परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। परीक्षा केंद्रों पर नकल न हो और परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्र की सारी गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो रही है। उड़ाका दल परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के बाद सबसे पहले सीसीटीवी का फुटेज देखते नजर आ रहे हैं। चंदवक संवाददाता के अनुसार तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों श्री गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी, राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदवक, संत कीनाराम इंटर कॉलेज हरिहरपुर का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार श्री त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ