नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने बताया कि खेल निदेशालय उप्र, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स एवं जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में 24 फरवरी को कराया जा रहा है। एथलेटिक्स बालक/बालिका जूनियर वर्ग में 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800मी., 1500 मी., 3000 मी., लांग जम्प, शाटपुट, डिसकश तथा जैवलिन थ्रो इवेन्ट आयोजित किये जायेंगे। एथलेटिक्स के खिलाड़ी अपनी इन्ट्री इन्दिरा गांधी स्टेडियम में कृष्ण कुमार यादव, पूर्व चौम्पियन एथलीट तथा हैण्डबाल में कुल 8 टीमों की इन्ट्री कन्हैया सिंह यादव, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ली जायेगी तथा दोनो खेलों की इन्ट्री 23 फरवरी को अपरान्ह 5 बजे तक ली जायेगी। सभी खिलाड़ी अपने साथ अपना आधार कार्ड एवं अपना खाता संख्या के लिए पासबुक की छायाप्रतियां अवश्य लेकर आयेंगे क्योकि पुरस्कार की राशि सम्बन्धित खिलाड़ी के खाते में ही उपलब्ध कराया जायेगी।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ