नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन शिराजे हिंद इंटर कॉलेज मुर्की में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा एक छात्र को परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। उधर प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय में 5419 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी तथा दूसरी पाली में इंटर मीडिएट के गणित विषय की परीक्षा में 443 तथा इंटर मीडिएट की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा 2736 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शिकंजा कसे जाने के कारण ही प्रतिदिन विद्यार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। जो विद्यार्थी नकल के सहारे परीक्षा के वैतरणी पार करने की योजना पहले से ही बना रखी थी कड़ाई होने के कारण परीक्षा में बैठने का साहन नहीं जुटा पा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए के नेतृत्व के अलावा पांच और उड़ाका दल की टीम नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए गठित की गई है। प्रत्येक टीम परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का चक्रमण करतीं नजर आ रही हैं।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ