![]() |
स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करतीं एसडीएम |
नया सवेरा नेटवर्क
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन
माउंट लर्नर एकेडमी के छात्र छात्राओं ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
केराकत जौनपुर। उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही इन्सान को ऊंचा मुकाम दिलाती है क्योंकि शिक्षा के दम पर ही लोगों ने बड़ी सी बड़ी ऊंचाईयों को छूआ है। माउंट लर्नर एकेडमी बजरंगनगर में छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक व विज्ञान प्रदशर््ानी कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने कहा कि कहा कि बच्चों ने हर क्षेत्र में विज्ञान की जो प्रदशर््ानी प्रस्तुति किया है ,वह वास्तव में काबिले तारीफ तो है ही साथ उनकी अच्छी प्रतिभाओं का पता चलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में हमेशा आगे बढ़ने व बड़े से बड़े सपने देखकर और उसे साकार करने की ललक होनी चाहिए, इंसान यदि कठिन मेहनत करने के साथ अपना हौसला बुलंद रखे तो उसे बड़ी सी बड़ी कामयाबी मंजिल पाने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। इस अवसर पर नेशनल साइंस डे के पूर्व संध्या पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों जल संचयन, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, प्रयावरण प्रदूषण, उर्जा बचत, सौर उर्जा, स्वास्थ्य से संबंधित रक्त संचार, ह्मदय रोग,उदर रोग, किडनी सहित अन्य समस्याओं का निराकरण, बचाव,व सुरक्षा से संबंधित विषयों पर लगाती गयी आकर्षक प्रदशर््ानी तो सराहनीय रही। साथ ही माडल मिसाइल बनाकर बच्चों ने जब उसका सफल परीक्षण किया तो उसे देख उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा सहित उपस्थित सभी लोग हत प्रभ हो गये। जिसपर एसडीएम ने बच्चों की पीठ थपथपा कर बधाई दिया। यही नहीं क़ृषि से संबंधित आधुनिक तकनीकी पद्धति से कम जमीन में कम खर्च व लागत से एक साथ कई तरह के उत्पाद से संबंधित एक ही छत के नीचे मत्स्य पालन, मुर्गी पालन करने के साथ ही खेत की बुआई, सिंचाई व खाद बनाने की विधि को बेहतरीन ढंग से तैयार करने की प्रदशर््ानी की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी के संस्थापक शैलेन्द्र कुमार सिंह व संचालन प्रतिभा सिंह व उमेश सिंह ने किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक पुष्पलता सिंह , प्रधानाचार्य सौरभ सिंह रघुवंशी, रंजना सिंह ने किया। मुख्य अतिथि को संस्थान के निदेशक अनुपम सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, सुनील यादव, धीरज सिंह, ,प्रिया सिंह, रागिनी व मुकुंद सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ