जौनपुर: पांच साल में भी पूरा नहीं हो पाया सीवर का काम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हादसे को दावत दे रहे हैं खुले हुए गड्ढे
खेतासराय जौनपुर। नगर में बारा मोहल्ला से दुर्गा मंदिर तक बिछाई जाने वाली सीवर लाइन का काम पांच साल में भी पूरा नहीं हो पाया। खोदे गए गड्ढे में आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। धन अवमुक्त होने के बावजूद पांच साल बाद भी काम पूरा न हो पाने पर नगर प्रशासन पर सवाल खड़ा हो रहा है। बारा और बभनौटी मोहल्ला से जल निकासी हेतु पांच वर्ष पूर्व सीवर पाइप और इंटरलाकिंग का प्रस्ताव लाया गया था। इसके लिए वर्ष 2018-19 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर योजना से एक करोड़ पांच लाख का बजट पास हुआ। उसी समय 25 लाख धन अवमुक्त होने पर काम शुरू करा दिया गया। सीवर का काम लगभग पूरा होने वाला था कि बाकी पैसा न आने पर ठेकेदार ने काम रोक दिया। दिसंबर 2022 में बाकी धनराशि भी शासन से अवमुक्त हो गई। फिर भी अभी तक सीवर डालने का काम पूरा नहीं हुआ। पुरानी बाजार रोड पर दुर्गा मंदिर के सामने खुले गड्ढे में लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। बीती रात आर्यनगर कला के पूर्व प्रधान आनंद बरनवाल बाइक समेत इस गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। इसी तरह आदशर््ा नगर योजना के तहत वर्ष 2020-21 में तीन करोड़ रु पया स्वीकृत हुआ। जिसका 10 प्रतिशत तत्कालीन अध्यक्ष वसीम अहमद के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ। अध्यक्ष व बोर्ड के प्रस्ताव पर काम भी हुआ। बची हुई 90 प्रतिशत धनराशि दिसम्बर 2022 में स्वीकृत हुई। जिसका टेंडर भी हो चुका था लेकिन प्रशासक नियुक्त होने पर मनमाने तरीके से मानक के विपरीत काम कराकर आनन फानन में भुगतान कराया जा रहा है। स्टेशन गली में जल जमाव की समस्या से दुकानदार झेल रहे हैं। काम नहीं हो रहा न ही सीवर लाइन पर प्रोजेक्ट को गति दी जा रही है। इस बाबत ईओ रवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जहां जहां समस्याएं मिल रही हैं उन मोहल्लों में काम कराया जा रहा है। पांच साल बीत गए लेकिन पूर्व में सीवर लाइन का काम पूरा नहीं कराया गया। उस पर काम तेजी से चल रहा है। दो सप्ताह के अंदर काम पूरा हो जाएगा।