जौनपुर: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। वर्ष 2012 में जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क एंबुलेंस चलाए जाने की घोषणा की गई। तब कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई थीं लेकिन कोई नहीं सोचा था कि आमजन के लिए कितना उपयोगी साबित हो सकता है। देखा जाये तो इन दिनों 102 और 108 की उपयोगिता आमजन के लिए काफी अहम हो गया है। जिस का नजारा जनपद में प्राय: देखा जा रहा है। ऐसा ही कुछ सोंधी ब्लॉक के ताखा पूरब गांव में देखने को मिला। प्रसव पीडि़ता के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया और बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट एंबुलेंस लेकर पहुंचे। गर्भवती को लेकर शाहगंज स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। 108 एंबुलेंस के ईएमटी मनोज यादव ने बताया कि शाहगंज के ताखा पूरब गांव से प्रसव पीडि़ता के लिए परिजनों के द्वारा फोन किया गया था। जिसके बाद पायलट जितेन्द्र राम के साथ बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस लेकर पहुंचा गया। जहां पर उक्त गांव निवासी आरती पत्नी मेवालाल प्रसव पीड़ा से पीडि़त थी। जिसे तत्काल परिजनों के साथ शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चला गया लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क के किनारे लगा कर गर्भवती महिला के परिवार की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराया गया। प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।
विज्ञापन |