नया सवेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में लगाई गई जन चौपाल
ब्लॉकों पर बीडीओ ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास खंड करंजाकला की ग्राम पंचायत पालामऊ खुर्द में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में 59 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, 35 को विधवा एवं 17 को दिव्यांग पेंशन दिया जा रहा है। अंत्योदय के 38 एवं पात्र गृहस्थी के 243 राशन कार्ड धारक है। 2011 कि सूची में जितने लोगों का नाम था उनको आवास दे दिया गया। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन पात्र लोगों का नाम अभी छूट गया है उनका नाम दर्ज कराते हुए शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिलाने का कार्य करें। उन्होंने ग्राम पंचायत में कुम्हार बस्ती एवं हरिजन बस्ती में नाली बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखपाल को निर्देशित किया कि गांव के सभी भूमि विवाद को प्राथमिकता पर निपटाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्रामवासी विद्युत का कनेक्शन अनिवार्य रूप से ले लंे। जल जीवन मिशन के तहत नि:शुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है जल्द से जल्द सभी ग्रामवासी कनेक्शन ले लंे। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से कहा कि अपने बच्चों को आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय पर भेजें जहां पर उनको शिक्षित किया जाए, जिससे आगे चलकर अपने गांव और जनपद का नाम रोशन कर सकें। गर्भवती महिलाओं से कहा कि समय से टीका एवं डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाइयों का सेवन करें जिससे बच्चा स्वस्थ पैदा हो। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु को कम से कम 6 महीना मॉ का दूध पिलाएं मॉ का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है जो कि तमाम बीमारियों से लड़ने में सहायता प्रदान करता है। सभी से अपील किया कि प्रसव घर पर न कराकर सरकारी अस्पताल में कराएं, घर पर प्रसव कराना सुरक्षित नहीं होता है। सरकारी अस्पताल में कराने पर प्रसूताओं को शासन के द्वारा 1400 रु पये भी दिया जाता है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को पंचायत भवन में शिकायत पंजिका रखे जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में जितने भी लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है उसे वितरित करा दें। वहीं कोटेदार सुरेश चंद्र को निर्देशित किया कि राशन वितरण में घटतौली की शिकायत न आने पाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। सिरकोनी संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकासखंड के हुंसेपुर गांव में खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने शुक्रवार को शासन के निर्देश पर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उनके साथ ब्लॉक के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों की विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, आवास, शौचालय, नाली, खड़ंजा, चकरोड आदि समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने बताया कि शौचालय आवास पेंशन जिसके पास नहीं है। वह ऑनलाइन करा ले। जांच होने पर यदि वह पात्र पाया जाता है। तो उसको यह सब सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। उन्होंने लेखपाल अजय भारती तथा ग्राम पंचायत अधिकारी साजिद अंसारी को पाल बस्ती में रास्ते और जल निकासी की समस्या का निरीक्षण करके जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत हेमंत श्रीवास्तव, समाज कल्याण से अ·ानी कुमार, बाल विकास पुष्टाहार से सरोज देवी, कृषि से रविंद्र कुमार पटेल तथा राजस्व लेखपाल अजय कुमार आंगनबाड़ी से विमला देवी, विजय कुमार समूह अध्यक्ष लालमणि देवी समूह की महिलाओं के साथ तथा प्रधान पति साहब लाल, कामता प्रसाद यादव, आनंद कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार यादव, एडवोकेट योगेश पाल तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर और कुरेथु में ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान विषय पर जनचौपाल का आयोजन किया गया। उक्त दोनों ग्रामों में कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने की। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने मौके पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान योजना, एकल पाइप पेयजल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन योजना, पंचायत कार्यालय से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी। सचिव श्रुति गुप्ता ने ग्रामवासियों को संबोधित उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का पत्र पढ़कर सुनाया। मौके पर चौपाल में आए शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत लालजी राम, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जेई एमआई प्रेमचंद चौहान, सचिव धर्मेंद्र राय, अरविंद यादव, राजेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि फौजी अनिल यादव, अविनाश चंद्र, लेखपाल अमरजीत सिंह सहित अन्य विभागों के कर्मचारी, अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। जलालपुर संवाददाता के अनुसार। क्षेत्र के रामपुर सोइरी गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। चौपाल में ग्रामीणों को पीएम किसान सम्मान निधि, वारासत, घरौनी सहित अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और समझाया गया। चौपाल में मुख्य रूप से कृषि विभाग से डीडी सिंह, विजय सिंह, ग्राम प्रधान लहंगपुर, लेखपाल अ·ानी श्रीवास्तव, विनय पांडेय, कोटेदार राकेश चौबे, सेक्रेटरी बाले·ार मौर्य सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ