नया सवेरा नेटवर्क
युवती से हुए समझौते का पैसा न मिलने पर पहुंची थाने
मुफ्तीगंज जौनपुर। समझौता के अनुसार पैसा मांगने गई घायल वृद्धा को आरोपी युवती ने फटकार कर भगा दिया। क्षुब्ध वृद्धा ने कोतवाली थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवती से पैसा दिलाने की मांग की है। मामला केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सूचितपुर गांव का है। 80 साल की वृद्धा सुमित्रा यादव के अनुसार 5 फरवरी को शाम 4 बजे वह अपने घर पर बैठी थी। वहीं गांव की कुछ युवतियां उसे देखकर आपस में बातें कर रही थीं। वृद्धा के मुताबिक जब उसने युवतियों से पूछा कि तुम लोग मेरी शिकायत बतीया रही हो क्या, इतने में एक युवती उसे गाली देते हुए डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। घायल वृद्धा ने मुफ्तीगंज पुलिस से घटना की शिकायत की। वृद्धा की तहरीर के अनुसार मुफ्तीगंज पुलिस ने आरोपी युवती से इलाज का पैसा दिलाने का भरोसा दिलाकर सुलहनामा पर हस्ताक्षर करा दिया। वृद्धा के अनुसार बुधवार को जब वह युवती से पैसा मांगने गई तो युवती ने फटकार कर भगा दिया। वृद्धा ने केराकत कोतवाली थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ