नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जौनपुर ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन देने के उपरांत उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि 9 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में शासन स्तर से कई बार वार्ता हो चुकी है लेकिन आज तक कोई शासनादेश निर्गत नहीं किया गया जबकि सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर के चल रही है।
मुख्यमंत्री से हम लोग अनुरोध कर रहे हैं कि निश्चित रूप से हमारी मांगों के संदर्भ में विचार करते हुए शासनादेश निर्गत करें। इस अवसर पर मंत्री लाल बहादुर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुधेनदु सिंह हिंदू, उपाध्यक्ष अमर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह रिंकू सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ