जौनपुर: एसपी सिटी ने बैंक का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद कस्बे में गुरुवार को एसपी सिटी डॉ संजय कुमार व थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मय फोर्स बैंक पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इसके बाद कस्बे में संदिग्ध व्यक्तियों की बाइक रु कवाकर पूछताछ करते हुए उनके पहचान पत्र देखे। काफी देर तक पुलिस किसी सन्दिग्ध व्यक्ति की तलाश में दिख रहे थे। थोड़ी देर बाद वे कस्बे के यूनियन बैंक में गए गेट पर मौजूद कुछ युवकों से पूछताछ कर उनसे पूरी जानकारी ली। उसके बाद बैंक मैनेजर से भी कुछ आवश्यक बात कर बैंक का सायरन बजवाकर चेक किया। उसके बाद गेट पर मौजूद होमगार्ड के जवान से बैंक के अंदर जाने वालों का नाम लिखे रजिस्टर को चेक किया। इसके बाद वे बैंक के मैनेजर जितेंद्र सिंह से सीसीटीवी चलवाकर कुछ आवश्यक जानकारी लिया। थोड़ी देर कस्बे में रहने के बाद पुलिस तत्काल कल्याणपुर बाजार में चली गयी।