विमान से नेपाल भागने की तैयारी कर रहा आरोपी 5.65 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नालासोपारा। नालासोपारा की तुलिंज पुलिस ने सूरत एयरपोर्ट से एक ऐसे आरोपी को धर दबोचा है, जो शिकायतकर्ता सरोजा मुन्ना लाल यादव की बैग में से 7 लाख रूपए नकद चोरी कर नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से 5.65 लाख रुपए नगद बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर परिसर में रहने वाली शिकायतकर्ता सरोजा मुन्ना लाल यादव ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में 13 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि विनायक नगर में रहने वाला नवीन बलराम बिष्ट उसके बैग में से 7 लाख नकद चुरा कर भाग गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी सूरत एयरपोर्ट से विमान पकड़कर नेपाल भागने की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने एयरपोर्ट अधिकारियों की मदद से आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस ने यदि तत्काल सक्रियता ना दिखाई होती तो आरोपी आसानी से नेपाल भाग जाता और फिर उसे पकड़ना मुश्किल हो जाता। तुलिंज पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे तथा सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर के कुशल नियोजन के चलते मिली। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक पुलिस निरीक्षक मिथुन म्हात्रे, पुलिस उप निरीक्षक बालासाहेब बांदल, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिवानंद सूतनासे, पुलिस हवलदार आनंद मोरे, उमेश बरठा तथा अन्य पुलिसकर्मियों का समावेश रहा।


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें