नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। अमूल ने अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। दरअसल, जारी किए गए कीमतों के मुताबिक अब अमूल गोल्ड (Amul Gold) की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।
गौरतलब है कि अमूल ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। हालांकि, उस दौरान अमूल कि तरफ से कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। उस दौरान कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में इसकी घोषणा की है।
0 टिप्पणियाँ