जौनपुर: हिंदी से कर रहे Net/JRF तो पढ़ें सफलता का मंत्र, JRF क्वालिफाई करने वाले संजय यादव ने बताई कई अहम बातें | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: हिंदी से कर रहे Net/JRF तो पढ़ें सफलता का मंत्र, JRF क्वालिफाई करने वाले संजय यादव ने बताई कई अहम बातें  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है, जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है... ये पंक्तियां जौनपुर के लाल संजय यादव पर बिल्कुल सटीक बैठती है। संजय ने नेट/जेआरएफ परीक्षा को पास करके न सिर्फ अपना कॉलेज का अपितु अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है. इन दिनों नेट की परीक्षा की तैयारियों को लेकर युवा वर्ग खासा परेशान नजर आ रहा है। ऐसे में नया सबेरा डॉट कॉम ने संजय यादव से खास बातचीत कर 'उनसे नेट में कैसे सफलता प्राप्त की जाए' विषय पर अहम सवाल किए, इस पर उन्होंने सिर्फ और सिर्फ एक मेहनत है और मेहनत अगर सही दिशा में हो तो सफलता मिलती निश्चित है। 


ऑनलाइन यूट्यूब चैनलों का लिया सहारा 

उन्होंने बताया कि नेट/जेआरएफ परीक्षा को पास करने के लिए उन्होंने स्वयं से तैयारी की है. इस दौरान उन्होंने कुछ ऑनलाइन यूट्यूब चैनलों का सहारा लिया. उन्होंने हिंदी से नेट/जेआरएफ की परीक्षा पास की है तो सेकेंड पेपर हिंदी साहित्य के लिए (ANURAJ HINDI ACADEMY) https://youtube.com/@AnurajHindiAcademy और फर्स्ट पेपर के लिए (COMMERCE NET ACHIEVERS) https://youtube.com/@CommerceNetAchievers यूट्यूब चैनलों का सहारा लिया. 


पाठ्यक्रम पता होना जरूरी

उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा पास करने के लिए उसका पाठ्यक्रम पता होना जरूरी है. विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम को अपने पास रखें और बहुत किताबें आपको नहीं पढ़नी है, हां जो बेसिक किताबें हैं वो इस प्रकार है -


#सेकेंड पेपर के लिए

१. हिंदी साहित्य का इतिहास(रामचंद्र शुक्ल) 

२. दृष्टि प्रकाशन की किताब नेट जेआरएफ के लिए 

3. यूथ पब्लिकेशन का पिछले साल का हल प्रश्न पत्र


#फर्स्ट पेपर के लिए किताब..

१. दृष्टि प्रकाशन की नेट जेआरएफ 

२. यूथ पब्लिकेशन का पिछले साल का हल प्रश्न पत्र

प्रैक्टिस करते रहने में ही सफलता निहित

इसके अलावा उन्होंने बताया कि सफलता का मूल मंत्र केवल और केवल निरंतरता है, निरंतर पढ़ते रहना और प्रैक्टिस करते रहने में ही सफलता निहित है. उन्होंने बताया कि वह एम.ए. हिन्दी (बीएचयू) से उत्तीर्ण किया है. वह मूल रूप से ग्राम ऊंचनीकला, पोस्ट रामदयालगंज के रहने वाले हैं. वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा में ज्यादा समय लगने का कारण आपकी परीक्षा के प्रति रुचि, कितना समय आप उसे दे पा रहें है और आपका परिवेश बहुत मायने रखता है, बाकी आप सकारात्मक होकर परीक्षा दें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ