जौनपुर: चौकी प्रभारी की हुई फूल माला पहनाकर विदाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नवागत चौकी प्रभारी ने संभाला कार्यभार
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर।पतरही पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल का मछलीशहर तबादला होने पर शुक्रवार को दोपहर में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें फूल-माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर विदाई की गई।समाजसेवी मुकेश सिंह गेंदी ने चौकी प्रभारी हरिनारायण पटेल के कार्य को काफी सराहा।वही एसआई राजकेश्वर सिंह सहित समस्त पुलिस चौकी स्टाफ ने कहा चौकी प्रभारी हरिनारायण पटेल का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है हम लोग इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।गौरतलब हो कि चौकी प्रभारी हरिनारायण का तबादला मछलीशहर क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।यहां पतरही पुलिस चौकी पर देवेन्द्र कुमार दुबे की पोस्टिंग हुई है।इस दौरान नवागत चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार दुबे का स्वागत सम्मान किया गया।इस मौके पर समाजसेवी मुकेश सिंह गेंदी,उमाशंकर सिंह,मनीष मिश्रा,कृष्णा सिंह पत्रकार,एसआई राजकेश्वर सिंह,रणजीत सिंह हेoकाo,संजय सिंह हेoकाo,हेड कांस्टेबल सुमन्त सिंह,दयानन्द सोनकर हेड कांस्टेबल,सुनील राय हेड काo,ओमप्रकाश यादव काo,मनेंद्र यादव काoआदि लोग शामिल रहे।