वाराणसी: कन्नौज के युवा काशी में सीख रहे आपदा प्रबंधन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। कन्नौज के 30 युवाओं का दल इन दिनों काशी में आपदा प्रबंधन के गुर सीख रहा है। हादसों के दौरान डैमेज कंट्रोल के तरीके उन्हें एनडीआरएफ की एक टोली सिखा रही है। प्ताहव्यापी प्रशिक्षण के दौरान दल के सभी सदस्य शुक्रवार को गंगा किनारे मीर घाट पहुंचे थे। कन्नौज के नेहरू युवा केंद्र के युवक व युवतियों को यह बताया गया कि यदि वे तैरना नहीं जानते हैं तो भी डूब रहे व्यक्ति को कैसे बचा सकते हैं।

इसके लिए लाइफ जैकेट, ट्यूब, गैलेन, पानी की बोतलों और सूखे खड़े नारियलों को आपस में बांध कर बनाए गए उपकरणों की मदद से बचाव कार्य का डेमो भी किया गया। प्रशिक्षक दल के सदस्य पकज कुमार, पंकज त्रिपाठी, नीरज मेजर, संतोष कुमार ने भवन के ध्वस्त होने, सड़क दुर्घटना आदि में बचाव कार्य की सावधानियों के बारे में बताया। इसके पूर्व कन्नौज के ही अलग-अलग विकास खंडों के नेहरू युवा केंद्रों के करीब चार सौ युवक-युवतियों को अपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ