नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कन्नौज के 30 युवाओं का दल इन दिनों काशी में आपदा प्रबंधन के गुर सीख रहा है। हादसों के दौरान डैमेज कंट्रोल के तरीके उन्हें एनडीआरएफ की एक टोली सिखा रही है। प्ताहव्यापी प्रशिक्षण के दौरान दल के सभी सदस्य शुक्रवार को गंगा किनारे मीर घाट पहुंचे थे। कन्नौज के नेहरू युवा केंद्र के युवक व युवतियों को यह बताया गया कि यदि वे तैरना नहीं जानते हैं तो भी डूब रहे व्यक्ति को कैसे बचा सकते हैं।
इसके लिए लाइफ जैकेट, ट्यूब, गैलेन, पानी की बोतलों और सूखे खड़े नारियलों को आपस में बांध कर बनाए गए उपकरणों की मदद से बचाव कार्य का डेमो भी किया गया। प्रशिक्षक दल के सदस्य पकज कुमार, पंकज त्रिपाठी, नीरज मेजर, संतोष कुमार ने भवन के ध्वस्त होने, सड़क दुर्घटना आदि में बचाव कार्य की सावधानियों के बारे में बताया। इसके पूर्व कन्नौज के ही अलग-अलग विकास खंडों के नेहरू युवा केंद्रों के करीब चार सौ युवक-युवतियों को अपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ