मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव

मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं


जनता सयानी है तो मैं 

उनसे अधिक देढ़ सयाना हूं 

 चकरे पे चकरे खिलाता हूं

मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं


जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं 

पहले काम है का बहाना बनाता हूं 

बड़े साहब का नाम धौंस बीच में लाता हूं 

मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं


ऊपर देने के नाम पर रेट खुलासा करता हूं 

साहबों की धौंस बहुत बताता हूं 

उनकी मिलीभगत के किस्से सुनाता हूं 

मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं


फाइल साहब के पास है ऐसा बताता हूं 

मैं तो छोटा आदमी हूं मज़बूरी बताता हूं 

साहब के नाम पर लेकर खुद डकारता हूं 

मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं


चकरे खिलाने का माइना धीरे से बताता हूं 

जेब ढीली करो इशारा करता हूं 

ऊपर हिस्सा देने की बात समझाता हूं 

मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं


जिसने दे दिया उनका काम फटाफट करता हूं 

जिसने नहीं दिया फाइल ऊपर अटकी बताता हूं 

घूस दे दिया तो काम करता हूं

मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं

-लेखक-कर विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया, महाराष्ट्र।


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ