वाराणसी: बैंक ने स्थापना दिवस पर छात्रों में बांटा कंबल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। यूको बैंक के 80वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को महमूरगंज स्थित अंचल कार्यालय में एक समारोह हुआ। इस दौरान इंद्रा हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगा।
इस अवसर पर गुरुवार को भदैनी स्थित माता आनंदमयी शाखा से अस्सी घाट तक मैराथन हुआ। अधिकारियों, कर्मचारियों ने नौका विहार किया। दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में छात्रों को कंबल वितरित किया गया। दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख वीणा कुमारी ने किया। इस दौरान उप अंचल प्रमुख गजेंद्र कुशवाहा, मुख्य प्रबंधक अवधेश कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे।