वाराणसी: नौ से 21 तक निरस्त रहेगी मरुधर एक्सप्रेस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर री-मॉडलिंग कार्य के चलते इस रूट पर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके तहत वाराणसी सिटी और जोधपुर के बीच चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस 9 से 21 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 14853 अप मरुधर एक्सप्रेस 9, 11, 16, 18 व 21 जनवरी और गाड़ी संख्या 14854 डाउन मरुधर 9,12,16 व 19 जनवरी को निरस्त रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14863 को 10,13,17 व 20 जनवरी तक रद किया गया है। गाड़ी संख्या 14864 को 8,10,15,17 व 20 जनवरी को नहीं चलाया जाएगा। इसी तरह ट्रेन नम्बर 14865 अप 12 व 19 जनवरी और 14866 डाउन 11 व 18 जनवरी को निरस्त रहेंगी।