लखनऊ: अखिलेश यादव से मिले अभ्यर्थी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। अवर अभियंता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की और भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने में मदद करें।
सूर्या गंगवार के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने अखिलेश यादव को बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ ने 2018 में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया। अप्रैल 2022 में परीक्षा सम्पन्न हुई। चार वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई।
अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में बताया कि उनके प्रतिनिधिमण्डल ने भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के लिए आयोग से कई बार वार्ता की लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। अभ्यर्थी निराश होकर 26 नवम्बर 2022 से इको गार्डेन लखनऊ में सत्याग्रह पर बैठे हैं। अभ्यर्थियों ने अखिलेश यादव से भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने में मदद मांगते हुए कहा कि सरकार के उदासीन रवैये से नौजवानों में निराशा है।