लखनऊ: साइबर अपराध के लिए चलाया जागरूकता अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इंडियन बैंक ने रोड शो के जरिए जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में माल क्षेत्र की कई शाखाओं के प्रबंधक व कर्मचारियों ने भाग लिया। ब्लाक से शुरू हुआ रोड शो पूरा कस्बा होता हुआ क्षेत्र के कई गांवो में निकाला गया। वरिष्ठ प्रबंधक अमित वर्मा ने बताया कि बैंको में हो रहे साइबर अपराध व लोगों को भ्रमित कर ओटीपी के जरिए जालसाजी के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। बैंक कभी किसी से कोई व्यक्तिगत जानकारी नही मांगता है। उन्होंने बैंक में चल रही योजनाओं सावधि जमा व जमा पर ब्याज दरों व उद्यमियों के लिये चल रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रबन्धक अंकित , शिवम , व सुनील कुमार ने भी सभी को बैंक संबंधी जानकारी दी।