प्रयागराज: सड़क हादसे में कोतवाली इंस्पेक्टर की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कोतवाली इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की सड़क हादसे में शनिवार सुबह मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में कोहराम मच गया। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पुलिस अफसरों को मौके पर भेजा है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी को रायबरेली साक्ष्य में जाना था। शनिवार सुबह वह कार से रायबरेली जा रहे थे। प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में उनकी कार को एक ट्रक वाले ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पहुंची पुलिस ने जांच के बाद प्रयागराज पुलिस को जानकारी दी। अमर सिंह खुद ही कार चलाकर जा रहे थे।